Delhi videographer cheated and robbed in Varanasi | वाराणसी में दिल्ली के वीडियोग्राफर के साथ ठगी और चोरी: कोर्ट के आदेश पर होटल मालिक समेत तीन पर मुकदमा – Varanasi News


वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में जुलाई महीने में हुई एक चोरी और ठगी की घटना अब कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ गई है। दिल्ली के त्रिनगर मेन रोड निवासी पेशेवर वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर अमन जैन ने आरोप लगाया है कि काशी विद्यापीठ के निकट स्थित श्रीकाशी

.

रिंग सेरेमनी के नाम पर हुई फर्जी बुकिंग

अमन जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली में फोटोग्राफी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करते हैं। 2 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने 6 जुलाई को वाराणसी में होने वाली एक रिंग सेरेमनी की फोटोग्राफी का प्रस्ताव दिया। बातचीत के दौरान तय हुआ कि आने-जाने का खर्च, होटल में रुकने की व्यवस्था और 25 हजार रुपये मेहनताना दिया जाएगा। इसी समझौते के तहत कॉल करने वाले ने अग्रिम के रूप में 5 हजार रुपये उसी दिन अमन के खाते में भेज दिए।

5 जुलाई को अमन अपने एक सहयोगी के साथ वाराणसी पहुंचे और श्रीकाशी इन होटल में सोनू नामक युवक ने उन्हें कमरा नंबर 205 में ठहराया। अमन के अनुसार, उसी दिन दोपहर करीब 2:30 बजे उन्हें फिर उसी अनजान नंबर से कॉल आया और लंका स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया गया। दोनों वहां पहुंचे तो कॉल करने वाले का फोन बंद मिला। काफी देर इंतजार के बाद भी कोई संपर्क नहीं हुआ, जिसके बाद वे वापस होटल लौट आए।

यह पत्र पीड़ित ने जुलाई में पुलिस कमिश्नर को दिया था।

यह पत्र पीड़ित ने जुलाई में पुलिस कमिश्नर को दिया था।

होटल में पहुंचने पर सब समान मिला गायब

होटल पहुंचते ही अमन और उनके सहयोगी के होश उड़ गए — उनका सारा कीमती उपकरण गायब था। इसमें दो महंगे कैमरे, सात लेंस, लैपटॉप बैग, कैमरा स्टैंड, बैटरियां, चार्जर और अन्य जरूरी सामान शामिल था। अमन ने होटल स्टाफ से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन उन्हें कथित तौर पर धमकी दी गई और फुटेज दिखाने से साफ इंकार कर दिया गया।

अमन ने तुरंत ही सिगरा थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौकी पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना को लेकर वह लगातार न्याय की मांग करते रहे, जिसके बाद अंततः कोर्ट के आदेश पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस FIR दर्ज कर मामले में जुटी

पुलिस के अनुसार, कोर्ट के निर्देश के बाद सोनू, होटल मैनेजर और होटल मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड तथा होटल रजिस्टर की जांच की जा रही है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि शुरुआत में पुलिस की निष्क्रियता ने आरोपियों को बचने का मौका दिया, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों तरह का नुकसान हुआ। अब जबकि मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हो चुका है, पीड़ित को उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनका चोरी हुआ सामान बरामद होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *