World Lion Day at Etawah Safari Park | इटावा सफारी पार्क में विश्व लायन दिवस: शेर विष्वा का जन्मदिन बना आकर्षण, अखिलेश यादव ने VIDEO जारी कर दी बधाई – Etawah News

[ad_1]

उवैस चौधरी | इटावा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटावा। कभी चंबल घाटी के कुख्यात डाकुओं के आतंक से पहचाने जाने वाले इटावा की पहचान अब एशियाई शेरों के सुरक्षित ठिकाने के रूप में बन चुकी है। विश्व लायन दिवस के अवसर पर रविवार को इटावा सफारी पार्क में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पर्यटकों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम प्रकृति चित्रण केंद्र में हुआ, जहां बच्चों ने शेरों के महत्व और वन्यजीव संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। मुख्य आकर्षण रहा बब्बर शेर ‘विष्वा’ का जन्मदिन। वर्ष 2022 में जन्मे ‘विष्वा’ नर शेर ‘कान्हा’ और दिवंगत शेरनी ‘जेनिफर’ की संतान है। पर्यटकों ने केक काटकर उसके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने शेरों से जुड़े रोचक तथ्य साझा किए और बताया कि वर्तमान में पार्क में 19 एशियाई शेर हैं, जिनमें से 14 का जन्म यहीं हुआ है। इसके अलावा यहां 20 लैपर्ड, 6 भालू और 160 से अधिक एंटीलॉप, स्पॉटेड डियर व ब्लैक बक भी हैं।

उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह और मैनपुरी के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सउद हसन ने वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। विश्व लायन दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सफारी का वीडियो पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं और शेरों की बढ़ती आबादी के लिए सभी सच्चे और समर्पित संरक्षकों को बधाई दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *