Elderly man dies in a dispute with neighbor | पड़ोसी से विवाद में बुजुर्ग की मौत: धक्का-मुक्की के दौरान गिरने से हुई मृत्यु, मुख्य आरोपी गिरफ्तार – Bareilly News
[ad_1]
शशांक राठौर | बरेली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली के थाना किला क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 8 अगस्त की है। फूलबाग किला छावनी निवासी राजेश कुमार के पिता का पड़ोसी मनोज और उसके परिवार से किसी बात पर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के पुत्र राजेश कुमार की शिकायत पर थाना किला पुलिस ने धारा 103(1)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों में मनोज, उसके पिता किशनलाल और मनोज की पत्नी शामिल थे।
पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी मनोज (35 वर्ष) को पुराना किला पुल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मजदूरी करना बताया। उसने स्वीकार किया कि घटना के दिन गुस्से में धक्का लग गया था। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सुरेशचन्द्र गौतम ने किया। टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अनोज कुमार और कॉन्स्टेबल अंकित सैनी शामिल थे।
[ad_2]
Source link

