Maulana Razavi’s attack on demolition of tomb in Fatehpur | फतेहपुर में मकबरे को गिराने पर मौलाना रजवी का हमला: कानून हाथ में लेने वालों को जेल भेजा जाए, माहौल खराब करने की साजिश – Bareilly News
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
फतेहपुर में एक पुराने मकबरे को गिराने और वहां पूजा-पाठ शुरू करने के मामले ने स्थानीय माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर निशा
.
कोर्ट या पुलिस में जाते, ये अदालतें किसलिए हैं
मौलाना रजवी ने कहा कि फतेहपुर में हिंदू महासभा के लोगों ने मकबरे को शहीद कर दिया और पूजा शुरू कर दी, जिससे हिंदू-मुस्लिम माहौल में खटास आ गई। उन्होंने सवाल उठाया- “ये कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसने दी? अगर आपत्ति थी तो कोर्ट या पुलिस में जाते। आखिर अदालतें किसलिए हैं? वहां जाकर मुद्दा रखते और कानून के जरिए मसले का हल करते।”
माहौल खराब करने की साजिश
मौलाना ने आरोप लगाया कि इस कदम के पीछे माहौल खराब करने की साजिश है। उन्होंने कहा- “उत्तर प्रदेश में जो अमन-शांति और भाईचारे का माहौल है, उसे नुकसान पहुंचाने के लिए यह हरकत की गई। हिंदू महासभा के लोगों ने खुद अमन-शांति को नुकसान पहुंचाया है।”
मुख्यमंत्री सख्त एक्शन लें
रजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की- “जो लोग मकबरे को शहीद करने में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें जेल भेजा जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।”
अमन बनाए रखें, मीडिया पर हमला न करें
मौलाना ने हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से अपील की कि अमन-शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा- “मैं गुजारिश करता हूं कि मीडिया कर्मियों पर हमला न करें, उन पर पत्थर न फेंकें। माहौल अच्छा बनाने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करें।”