Bullies shot a young man due to old enmity | पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोलियां: कासगंज में खेत से लौट रहे किसान पर हमला, गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर – Kasganj News


अमित यादव (सौरभ)| कासगंज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। ठठेरपुर गांव के 40 वर्षीय उमेश चंद्र पर गांव के ही कुछ लोगों ने गोलियां चला दीं। सोमवार को उमेश अपने खेत से ट्रैक्टर से खाद डालकर वापस लौट रहे थे।

लहरा रोड स्थित नव दुर्गा मंदिर के पास गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और गोलियां चला दीं। उमेश को कई गोलियां लगीं। घायल अवस्था में उन्हें पहले कासगंज जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया।

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। घायल उमेश के भाई बासूदेव ने बताया कि उनके भाई गांव में परचूनी की दुकान चलाते हैं। रक्षाबंधन से पहले गांव के ही संजीव, जंगपाल, नीरज, रेखपाल, जय सिंह और भीकम शराब पीकर दुकान पर आए थे। उन्होंने जमकर मारपीट की थी। इसी रंजिश के चलते आज इन लोगों ने उमेश को घेरकर गोलियां मार दीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *