Attack on opposition for selling liquor by making a room in the field | खेत में कोठरी बनाकर शराब बेचने का विरोध पर हमला: एटा पुलिस ने हमले के आरोप में सपा नेता रामसेवक को किया गिरफ्तार – Etah News


नंद कुमार | एटा1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एटा की कोतवाली देहात थाना पुलिस ने सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामसेवक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात को कई थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उन्हें हिरासत में लिया।

उद्दनपुर रामनगर में ओमप्रकाश ने रामसेवक और उनके भाई पर हमले का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया कि रामसेवक के भाई द्वारा मंदिर के पास खेत में कोठरी बनाकर शराब बेचने का विरोध करने पर उन्होंने हमला किया।

इस घटना में ओमप्रकाश का भाई राकेश घायल हो गया। मेडिकल परीक्षण के बाद राकेश को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने रामसेवक और उनके भाई के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज किया है।

रामसेवक ने पुलिस प्रशासन पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें निधौली कला थाना क्षेत्र के चंद्रभानपुर खरैटी गांव में हुई सत्यवीर की मौत के मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे सत्यवीर की मौत के मामले में आंदोलन कर रहे थे।

क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पूर्व सांसद और विधायक पर भी रामसेवक ने आरोप लगाए हैं।

सत्यवीर सिंह पुत्र मोहर सिंह नाम के युवक को पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस ने निधौली कोतवाली में एक अगस्त बुलाया था। पूछताछ के बाद युवक थाने से घर की ओर चला गया। दूसरे दिन युवक की संदिग्ध मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रामसेवक पहलवान की मौजूदगी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कार्यालय का घेराव किया था।

मामले की गम्भीरता समझते हुए पुलिस कप्तान ने तत्काल दो दरोगा सुरेन्द्र यादव,आसिफ अली तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल लाइन हाजिर कर दिया था। बाद में पुलिस ने सस्पेंड कर दिया। मामले में मजिस्ट्रेट जांच सेट अप कर दी ।प्रकरण में अभी भी जांच चल रही है। परिजनों को पूर्व सांसद राजवीर सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह सहित सदर विधायक विपिन वर्मा, मरहरा विधायक वीरेंद्र लोधी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *