Liquor is available at the liquor shop from 5 am in the morning | सुबह पांच बजे से ठेके पर मिलती है शराब वीडियो: आजमगढ़ में सोमवार को सुबह 9 बजे शराब के ठेके के बाहर विवाद के बाद युवक की हत्या – Azamgarh News
आजमगढ़ में सुबह पांच बजे से ही देशी शराब के ठेके से दिखती है शराब, सामने आया वीडियो।
आजमगढ़ पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग भले ही तमाम दावे करता हो। पर जिले में शराब के ठेकों पर सुबह से ही शराब की बिक्री शुरू हो जाती है। शराब की दुकानों का शटर बंद करके बिक्री किए जाने का वीडियो भी दैनिक भास्कर के हाथ लगा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है
.

आजमगढ़ के इसी ठेके पर मिलती है सुबह पांच बजे से शराब।
सोमवार को युवक की हत्या किए जाने के बाद बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने ठेके के बाहर प्रदर्शन कर शराब के ठेके को बंद किए जाने की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से सुबह पांच बजे से यहां पर शराब की बिक्री की जाती है। यही कारण है कि आए दिन घटनाएं भी होती रहती हैं। अब देखने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग इस ठेके पर क्या कार्रवाई करता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस देसी शराब की कीमत 75 रुपया है। इस शराब को 90 रूपये से लेकर 100 रूपये में सुबह से ही धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।

आजमगढ़ में ठेके के विरोध में उतरी महिलाएं, सरोज देवी बोली होगा चक्का जाम।
महिलाएं बोली ठेका नहीं बंद होगा तो होगा चक्का जाम
वही युवक की हत्या के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने देशी शराब के ठेके के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रही महिलाओं सरोज देवी, मंजू देवी शीला देवी का कहना है कि सुबह 5 बजे से यहां पर शराब की बिक्री शुरू हो जाती है।

आजमगढ़ में मंजू देवी बोली सुबह पांच बजे से ही बिकती है शराब।
सोमवार को भी सुबह 8:30 बजे ही ठेके से शराब खरीद कर पी गई जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और युवक की हत्या कर दी गई। प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि यदि यहां से ठेका नहीं हटाया जाता है तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के साथ ही चक्का जाम भी करेंगे।

आजमगढ़ में बंद दुकान से बिक्री का वीडियो आया सामने।
सोमवार को युवक की हुई थी पीट–पीटकर हत्या
जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजन गांव में देशी शराब की दुकान के पास दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सुबह 9 बजे युवक की हत्या कर दी गई थी। यह घटना उस समय हुई, जब गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव के पास देशी शराब की दुकान के पास शराब पीकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के ऊपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया। इस मामले में संग्राम कुमार (31) पुत्र श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

आजमगढ़ में युवक की हत्या के बाद बेहोश हुई मां।
गंभीर रूप से घायल युवक को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के आरोपी मेवालाल को भी हिरासत में ले लिया गया है।