Three miscreants who stole Rs 25 lakh were caught on CCTV | 25लाख की चोरी करने वाले तीन शातिर CCTV में कैद: दो घर के अंदर और तीसरा बाहर कर रहा था निगरानी, साइकिल सवार ले गया बैग – Kanpur News
बर्रा–8 में प्राइवेट कर्मी के घर से 25 लाख का माल पार तीन शातिरों ने पार किया था। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन आरोपी कैद हुए है, जिसमें एक आरोपी चोरी के बाद साइकिल से फरार होता दिख रहा है। वहीं उसके दो साथी पैदल गलियों में चक्कर लगाते हुए कैद
.
मेनगेट का ताला तोड़ पार की थी नकदी
बर्रा आठ में प्राइवेट कर्मी कृष्ण कुमार गुप्ता के घर में शातिरों ने शनिवार रात मेनगेट का ताला तोड़ कर नकदी, जेवरात समेत 25 लाख का माल पार दिया था। पुलिस ने प्राइवेट कर्मी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें तीन शातिर कैद हुए है।
चेहरे पर हाथ लगाकर CCTV से बचते दिखे शातिर
इनमें दो पैदल और एक साइकिल से जाता दिखाई दे रहा है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दो शातिर घर के अंदर दाखिल हुए, जबकि एक बाहर खड़ा रहा। इसके बाद साइकिल सवार माल वाला बैग लेकर फरार हो गया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि शातिर मुंह नहीं बांधे हैं, लेकिन जहां कैमरा लगा है वहां पर चेहरे पर हाथ लगा कर बचते हुए निकलते दिखते हैं।