Women police personnel will get a new hostel in Ambedkar Nagar | अंबेडकरनगर में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा नया हॉस्टल: 1.43 करोड़ की लागत से 24 महिला पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा आवास – Ambedkarnagar News


अम्बेडकरनगर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंबेडकरनगर में महिला पुलिसकर्मियों के लिए नई सुविधा जुड़ने जा रही है। पुलिस लाइन परिसर में 1.43 करोड़ रुपए की लागत से नया हॉस्टल का निर्माण होगा। इस हॉस्टल में 24 महिला पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।

वर्तमान में पुलिस लाइन परिसर में आवासों की कमी है। इस कारण अधिकतर पुलिसकर्मियों को किराए के मकान में रहना पड़ता है। दूसरे जनपदों से आने वाली महिला पुलिसकर्मियों को आवास की समस्या का सामना करना पड़ता है।

महिला थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय परिसर मौजूद है। हालांकि, पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए पर्याप्त आवासीय व्यवस्था नहीं है।

एसपी केशव कुमार ने इस समस्या को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव अन्नावि दिनेश कुमार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सीएनडीएस जल निगम उत्तर प्रदेश को सौंपी गई है। पुलिस लाइन परिसर में हॉस्टल के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *