The case of bells stolen from the temple in Firozabad | फिरोजाबाद में मंदिर से चोरी किए घंटों का मामला: पुलिस मुठभेड़ में तीन चोर धरे, एक के पैर में लगी गोली; 6 हजार रुपए बरामद – Firozabad News
[ad_1]
अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। 26 जुलाई को बटेश्वर-शिकोहाबाद रोड स्थित ग्राम छटनपुर में एक पीपल के पेड़ से दो पीतल के घंटे चोरी हुए थे। इन घंटों का वजन 21 और 31 किलो था।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि 11 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि नसीरपुर-सिरसागंज रोड पर कुछ बदमाश आ रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर और उनकी टीम फतेहपुर करखा अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तीन संदिग्धों को रोकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक आरोपी सुमित के पैर में गोली लग गई। सुमित के साथ सुरजीत और आकाश को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी मैनपुरी के थाना ओछा क्षेत्र के रहने वाले हैं।

आरोपियों से दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। चोरी किए गए घंटों को बेचकर प्राप्त 6 हजार रुपए भी बरामद किए गए। घायल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार तीनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
[ad_2]
Source link

