Ganga water level increased in Sambhal | संभल में गंगा का जलस्तर बढ़ा: चिरवारा समेत 6 गांवों में घुसा पानी, 100 से ज्यादा गांव हो सकते हैं प्रभावित – Sambhal News
सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभल में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद हालात बिगड़ने लगे हैं। तहसील गुन्नौर के चिरवारा गांव के पास गंगा बांध टूटने से पानी तेज बहाव के साथ गांवों की ओर बढ़ गया। चिरवारा, बझांगी और चाऊपुर डांडा में बाढ़ का पानी घुस चुका है। वहीं रघुपुर पुख्ता, उदिय नगला, मेंगरा, सालिंग की मढैया, भावरु की मढैया और नरुपुरा समेत दर्जनों गांव पानी से घिर गए हैं।
बांध टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पानी के तेज बहाव से कई गांवों की फसलें डूब गईं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कटाव बढ़ा तो 100 से ज्यादा गांव प्रभावित हो सकते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समय पर सूचना देने के बावजूद ठेकेदार ने मरम्मत नहीं कराई। बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग ने भी बांध का निरीक्षण नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते काम किया गया होता तो ये स्थिति न आती।
देखें 9 तस्वीरें…









प्रशासन अलर्ट, राहत-बचाव शुरू
बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी बाढ़ चौकियां और शरणालय सक्रिय कर दिए गए हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।एसडीएम गुन्नौर डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया—स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, किसी ग्रामीण को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मिल रही सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।