Revenue workers were angry with the suspension of Lekhpal and Kanungo | लेखपाल,कानूनगो निलंबन से आक्रोशित हुए राजस्व कर्मी: मथुरा तहसील में की बैठक, E डिस्ट्रिक्ट काम का किया बहिष्कार – Mathura News
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले हुई मीटिंग में E डिस्ट्रिक्ट कार्य के बहिष्कार का ऐलान किया
मथुरा के राल में जमीन खाली कराने के दौरान राजस्व कर्मियों के सामने बुजुर्ग के आग लगाने की घटना के मामले में निलंबित किए गए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के समर्थन में अब उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ आ गया है। मंगलवार को मथुरा तहसील पर लेखपाल संघ के पदाधिकारिय
.
यह था मामला
7 अगस्त को मथुरा के राल ग्राम पंचायत के खुशीपुरा गांव में जमीन खाली कराने गई राजस्व टीम के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग ने आग लगा ली थी। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में DM ने कार्यवाही करते हुए लेखपाल कपिल उपाध्याय व राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया था। इस मामले में पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर थाना जैंत में मुकद्दमा दर्ज कर लिया था। जिसको लेकर अब राजस्व कर्मी आक्रोशित हैं।

तहसील परिसर में बैठक करते राजस्व कर्मी
तहसील परिसर में की बैठक
निलंबित किए गए लेखपाल और राजस्व निरीक्षक के समर्थन में मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मथुरा शाखा के जिलाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल के नेतृत्व में तहसील परिसर में एक आम सभा बुलाई गई। जिसमें जिले की सभी तहसीलों के लेखपाल,राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

निलंबन वापसी की बैठक में मांग की
SDM ने गठित की थी टीम
तहसील परिसर में हुई आम सभा में राजस्व कर्मियों ने कहा कि SDM सदर द्वारा गठित टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कब्जा हटाने गई थी। इस दौरान हुई दुर्घटना में DM ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा संगीन धाराओं में मुकद्दमा भी दर्ज कराया था। यह कार्यवाही अनुचित है।
आम सभा में यह लिए निर्णय
आम सभा में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि वह मंगलवार से E डिस्ट्रिक्ट कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसके अलावा बुधवार को IGRS,RC 9 ऑनलाइन आदि का काम नहीं करेंगे। वहीं गुरुवार से मथुरा के सभी लेखपाल अपने अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्रों का चार्ज छोड़ देंगे। अगर इसके बाद भी निलंबन की कार्यवाही खत्म नहीं की और मुकद्दमा वापस नहीं लिया तो 18 अगस्त से सभी लेखपाल कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।

DM को ज्ञापन देने जाते है राजस्व कर्मी
DM को दिया ज्ञापन
आम सभा की बैठक करने के बाद सभी पदाधिकारी और लेखपाल ज्ञापन देने के लिए DM ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने अपना मांग पत्र DM ऑफिस पर सौंपा। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने कहा अगर मांग नहीं मानी गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।