UP Evening Bulletin Update; Dimple Yadav – Yogi Adityanath | Asaduddin Owaisi | यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें: डिंपल बोलीं- योगी का इतिहास निकालकर देखिए, सांसद बर्क का घर टूटेगा, महिलाओं को घूरने वाले IAS की शिकायत – Uttar Pradesh News
.
आज की सबसे बड़ी खबर सपा सांसद डिंपल यादव के सीएम योगी पर दिए बयान को लेकर है। उन्होंने कहा कि योगी का इतिहास निकालकर देखें, सच्चाई पता लग जाएगी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें…
1- डिंपल बोलीं- योगी का इतिहास देखिए, सच्चाई पता लगेगी; ओवैसी ने कहा- 1992 लौट रहा
लोकसभा में मानसून सत्र के बाद डिंपल ने कहा- सीएम योगी का इतिहास निकालकर देखेंगे तो सच्चाई पता चल जाएगी। दरअसल, योगी ने सोमवार को यूपी विधानसभा में कहा था- सपा और लोकतंत्र नदी के दो छोर हैं। सपा ने संभल में जो नकारात्मकता फैलाई, आज हम उसे सुधार रहे हैं। फतेहपुर के मकबरे पर भगवा लहराने ओवैसी ने कहा- यह तो 1992 जैसा लग रहा है। पूरी खबर पढ़ें

2- मकबरे पर भगवा लहराने पर विधानसभा में हंगामा, माता प्रसाद बोले- भाजपा दंगा कराना चाहती है
यूपी विधानसभा में दूसरे दिन फतेहपुर के मकबरे में भगवा झंडा लगाने और तोड़फोड़ का मामला छाया रहा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संगठित ढंग से एक पार्टी के नेता ने ऐलान किया। कहा, ये मकबरा हिंदुओं का है। पुलिस ने बैरिकेडिंग की, लेकिन भीड़ घुस गई। भाजपा दंगा कराना चाहती है। ये चाहते हैं कि मदरसों और मकबरों को तोड़ो, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। पूरी खबर पढ़ें
3- SP साहब मुलायम सरकार नहीं, जो गोली चलवा देंगे, फतेहपुर BJP जिलाध्यक्ष ने हड़काया
फतेहपुर में मकबरा बनाम मंदिर विवाद में अब तक 160 लोगों पर FIR दर्ज हो चुकी है। इसी बीच, BJP जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का वीडियो सामने आया है। इसमें वो एसपी अनूप सिंह को हड़काते नजर आ रहे। वह कह रहे हैं कि एसपी साहब, आपने कहा था न कि 7 बजे बैठक करेंगे। फिर क्यों नहीं की। ये भाजपा सरकार है कोई मुलायम सिंह की सरकार नहीं, कि आप गोली चलवा दोगे। पूरी खबर पढ़ें

4- संभल में टूटेगा सपा सांसद बर्क का घर, SDM ने अवैध निर्माण पर लगाया 1.40 लाख जुर्माना
संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में एसडीएम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सपा सांसद के घर के बाहर बने 1 मीटर गहरे और 14 मीटर लंबे अवैध निर्माण को 30 दिन में खुद हटाना होगा। ऐसा न करने पर प्रशासन अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन लेगा। धारा 9 के तहत सांसद बर्क पर 1.40 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें
5- लव-मैरिज के बाद सिपाही ने पत्नी का पेट फाड़ा, बस्ती में बेडरूम में चाकू से 30 वार किए
बस्ती में लव-मैरिज के 10 दिन बाद सिपाही ने पत्नी का पेट चाकू से फाड़ दिया। 30 से ज्यादा वार किए, यहां तक कि अंतड़ियां बाहर आ गईं। पत्नी की चीख सुनकर मकान मालकिन नीचे आईं और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मकान मालकिन ने बाहर से दरवाजा बंद कर पुलिस बुला ली। सिपाही के दरवाजा न खोलने पर पुलिस वालों ने उसे तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ें

अब 8 अहम खबरें
6- महिला बैंक क्लर्क को बस ने 100 मीटर घसीटा, मुरादाबाद में पहिए में फंस गई थी
मुरादाबाद में स्कूल बस ने स्कूटी से जा रही बैंक क्लर्क महिला को टक्कर मार दी। टक्कर से महिला बस के पहिए में फंस गई। ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और 100 मीटर तक महिला को घसीटता ले गया। स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और महिला को उठाया। महिला ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए उसके सिर में चोट नहीं आई। भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
7- ‘IAS रात में वीडियो कॉल करता है’, नोएडा में महिला अधिकारियों ने योगी से की शिकायत
नोएडा के GST ऑफिस में तैनात IAS के खिलाफ विभाग की महिला कर्मचारियों ने शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। महिला अफसरों ने सीएम योगी से इसकी शिकायत की है।महिलाओं ने पत्र लिखकर कहा- GST के अपर आयुक्त संदीप भागिया रात में वीडियो कॉल करते हैं। ऑफिस में देर-देर तक घूरते हैं। इस बारे में एक पत्र पीएम मोदी को भी लिखा है। पूरी खबर पढ़ें

8- राजभर बोले- मायावती के साथ गेस्ट हाउस कांड किया, आज वही सपा संविधान की बात कर रही
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा अगर समाजवादी पार्टी के लोग संविधान को मानते तो मायावती के साथ 2 जून की घटना गेस्ट हाउस कांड क्यों किया जाता? क्या वे भूल गए? सपा में खुद संविधान को न मानने वाले लोग हैं? यह वही समाजवादी पार्टी है जिसने SC-ST का प्रमोशन में आरक्षण खत्म किया था। आज ये लोग संविधान की सुरक्षा की बात करते हैं।
9- जिस संत की शादी तक नहीं, उसके 50 बेटे, वाराणसी में कांग्रेस ने कहा- चुनाव आयोग का चमत्कार
वाराणसी में एक अविवाहित संत के 50 बेटे बताए जा रहे हैं। दरअसल, वोटर लिस्ट में गुरुधाम के राम जानकी मंदिर के संस्थापक और संत स्वामी राम कमल दास के नाम के साथ 50 बेटों का जिक्र है। उनके सबसे छोटे बेटे की उम्र 28 साल बताई गई है, जबकि सबसे बड़ा बेटा 50 साल का दर्ज है। यह वोटर लिस्ट वार्ड-51 की है। कांग्रेस ने इसे चुनाव आयोग का चमत्कार बताया है। पूरी खबर पढ़ें

10- राखी बंधवाने के बाद चचेरी बहन से रेप-हत्या, सुसाइड दिखाने के लिए क्राइम पेट्रोल एपिसोड देखा
औरैया में चचेरे भाई ने रक्षाबंधन के दिन सुबह 14 साल की बहन से राखी बंधवाई। रात में रेप के बाद उसकी हत्या कर दी। वारदात को सुसाइड दिखाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने 3 दिन में मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्राइम पेट्रोल देखता था। उसे पता था कि वारदात के सबूत कैसे मिटाने हैं। क्राइम स्पॉट पर उसे देखकर हत्या का शक हुआ। पूरी खबर पढ़ें
11- सेल्फी ले रहे युवक पर भड़कीं जया बच्चन, धक्का देकर बोलीं- वॉट इज दिस
सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन सेल्फी लेने पर एक युवक पर भड़क गई। सोमवार को हुई इस घटना का मंगलवार को वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि जया बच्चन ने युवक को जोर से धक्का दिया। कहा- क्या कर रहे हैं आप? वॉट इज दिस? जया के इतना कहते ही सेल्फी ले रहा युवक सकपका गया। उसके सॉरी बोलने पर जया बच्चन उसे गुस्से से काफी देर तक घूरती रहीं।

12- मुरादाबाद में बाढ़ की निगरानी कर रहा सिपाही बहा, बुलंदशहर में बंदर को निगल गया अजगर
यूपी में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। मुरादाबाद में बाढ़ग्रस्त एरिया में गश्त पर निकला सिपाही रामगंगा की बाढ़ में बह गया। तेज बहाव में बह गए सिपाही के रेस्क्यू के लिए SDRF की कई टीमों को लगाया गया है। बुलंदशहर के कलेंना गांव में 12 फीट का अजगर बंदर को निगल गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूरी खबर पढ़ें
13- हाथरस में पिता ने की बेटी की हत्या, शव को कई टुकड़े किए; बोला- घर से भाग गई थी
हाथरस में एक पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। सिर और धड़ को अलग-अलग बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया। बेटी की हत्या करने के लिए वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ अलीगढ़ से हाथरस आया था। पुलिस ने हत्याकांड के 48 घंटे बाद पिता, मां रानी और लड़की के नाना को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें
खबर जो हटकर है
14- जिंदा बेटी की परिवार ने तेरहवीं की, ललितपुर में मोहल्ले के युवक से की थी शादी
ललितपुर में एक परिवार ने बेटी के जिंदा रहते उसका तेरहवीं कार्यक्रम किया। युवती 30 जुलाई को लापता हो गई थी। परिवार वालों ने पुलिस में उसकी अपहरण की FIR करवाई थी। युवती जिस युवक के साथ गई थी। उसने फेसबुक पर लड़की के साथ शादी का सर्टिफिकेट शेयर कर दिया। परिवार वालों ने यह जानकारी लगते ही बेटी के निधन के कार्ड छपवाकर लोगों को बांट दिए। पूरी खबर पढ़ें

कल कैसा रहेगा मौसम
15- पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट
13 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ के आसपास के जिलों और पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…