Demonstration of farmer organizations in Deoria | देवरिया में किसान संगठनों का प्रदर्शन: जुलूस निकाला, MSP गारंटी समेत 11 मांगों का ज्ञापन दिया – Deoria News
अनुग्रह नारायण शाही | देवरिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देवरिया में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
देवरिया में बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 83वीं वर्षगांठ पर किसान संगठनों ने विरोध मार्च निकाला। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आयोजित इस मार्च में “बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो, कॉर्पोरेट खेती छोड़ो” का नारा दिया गया।
जुलूस सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट तक निकाला गया। किसानों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विदेशी कंपनियों और कॉर्पोरेट खेती पर रोक लगाने की मांग की गई। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सी2 प्लस 50% पर फसल मूल्य निर्धारण की मांग रखी गई। साथ ही एमएसपी की गारंटी और सरकारी खरीद की मांग भी शामिल थी।

देवरिया में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

देवरिया में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों ने बिजली से जुड़ी कई मांगें रखीं। इनमें बिजली निजीकरण और स्मार्ट मीटर पर रोक, बिजली बिल माफी, ग्रामीण उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 18 घंटे सप्लाई शामिल है। पुराने ट्रैक्टरों पर लगे प्रतिबंध हटाने की भी मांग की गई।
शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर और बंद करने की योजना वापस लेने की मांग की गई। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और अंग्रेजी की पढ़ाई प्रारंभ से कराने की मांग भी रखी गई। वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग भी की गई।
कार्यक्रम में बैतालपुर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश किसान सभा, अखिल भारतीय किसान सभा समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। आनंद प्रकाश चौरसिया, बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, विकास दुबे सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।