Fatehabad Road to Chota Highway Metro Stations Concourse Area | फतेहाबाद रोड से कम होगा हाईवे मेट्रो स्टेशनों का कॉनकोर्स-एरिया: UPMRC ने योजना में किया बदलाव, टिकट लेकर चेकिंग के बाद सीधे प्लेटफार्म पर जाएंगे यात्री – Agra News


ताजमहल मेट्रो स्टेशन का कॉनकोर्स एरिया।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) आगरा में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट में एक बार फिर बदलाव किया है। तय किया गया है कि फतेहाबाद रोड पर बने मेट्रो स्टेशनों की अपेक्षा हाईवे पर बनने वाले स्टेशनों का कॉनकोर्स एरिया कम किया जाएगा। यानि यात्री जहां ट

.

पहले ये जानिये कि कॉनकोर्स एरिया है क्या… कॉनकोर्स एरिया (Concourse area) एक ऐसा स्थान होता है, जहां अक्सर लोग जमा होते हैं, जैसे कि किसी हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन या कन्वेंशन सेंटर में। यह एक विस्तृत हॉल या क्षेत्र होता है, जहां यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए रास्ता मिलता है। यहां अक्सर बोर्डिंग गेट और अन्य सुविधाएं भी मौजूद होती हैं।

ताजमहल मेट्रो स्टेशन।

ताजमहल मेट्रो स्टेशन।

अब क्या होगा बदलाव मेट्रो के पहले कॉरीडोर पर हाईवे पर बनने वाले खंदारी, आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरू का ताल और सिकंदरा मेट्रो के एलिवेटेड स्टेशन बनने हैं। इससे पहले इस कॉरीडोर पर ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन बन चुके हैं। UPMRC इनका संचालन कर रहा है। इन स्टेशनों के कॉनकोर्स एरिया का यूज नहीं हो पा रहा। ऐसे में तय किया गया है कि हाईवे पर बनने वाले एलिवेटेड स्टेशनों का कॉनकोर्स एरिया कम होगा। इसके अधिकांश एरिया में कमरे बनाए जाएंगे। जहां मेट्रो संचालन से संबंधित स्टाफ बैठेगा या फिर इन कमरों में ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया जाएगा।

टिकट लेकर सीधे प्लेटफार्म पर जाएंगे यात्री सीढ़ियों से चढ़कर यात्री मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स एरिया में पहुंचेंगे। यहां टिकट लेकर वे अपनी चेकिंग कराएंगे और सीधे प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे। यहीं पर बैठकर वे मेट्रो का इंतजार करेंगे। कॉनकोर्स एरिया में उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

ताज ईस्ट गेट से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन के बीच मेट्रो का संचालन हो रहा है।

ताज ईस्ट गेट से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन के बीच मेट्रो का संचालन हो रहा है।

दो कॉरीडोर पर चल रहा है काम UPMRC आगरा में मेट्रो के दो कॉरीडोर तैयार कर रहा है। इसमें पहला कॉरीडोर सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट और दूसरा कालिंदी विहार से आगरा कैंट स्टेशन तक बन रहा है। पहले कॉरीडोर पर ताज ईस्ट गेट से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन तक मेट्रो का संचालन हो रहा है। इससे आगे पहले कॉरीडोर पर मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजामंडी और आरबीएस कॉलेज अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का काम लगभग पूरा हा चुका है। यहां सिविल वर्क चल रहा है। यहां अक्टूबर तक मेट्रो चलने की संभावना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *