Cemetery removed from government land in Sambhal | संभल में सरकारी जमीन से कब्रिस्तान हटाया: लोगों ने कहा- कब्रें पुरानी, हमारे पास प्रूफ, कब्रों को छोड़े दें सरकार; प्रशासन बोला- अवैध कब्जा – Sambhal News
सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभल कोतवाली क्षेत्र के शेर खां सराय में तीन बीघा सरकारी भूमि से कब्रिस्तान हटाया गया है। यह कार्रवाई तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर की गई। राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर दो महीने पहले मामला दर्ज हुआ था।

तहसीलदार कोर्ट ने 9 जुलाई को अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया। इसके बाद नायब तहसीलदार बबलू कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह जमीन सरकारी अभिलेखों में नवीन परती के नाम से दर्ज है। अब इसे खाली कराकर पंचायत को सौंप दिया गया है।

स्थानीय खादिम फैजान वारसी का कहना है कि यह मजार वर्षों पुरानी है। उनके अनुसार, यहां मेन गेट पर बोर्ड लगा था और हर साल मेला भी लगता था। उन्होंने मांग की है कि सरकारी जमीन खाली करा ली जाए, लेकिन पुरानी कब्रों को न छेड़ा जाए।

सौरव अली ने कहा कि यह जगह अंग्रेजों के समय की है। उनका दावा है कि इसके कागज उनके पास मौजूद हैं। पहले आधार कार्ड या राशन कार्ड नहीं होते थे, इसलिए वे पुराने समय का प्रमाण नहीं दे सकते। यहां एक पुराना कुआं भी है। पहले यहां आबादी थी जो बाद में उजड़ गई।