tigress shakti died in gorakhpur zoo | गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन शक्ति का निधन: मैलानी जंगल से रेस्क्यू की गई थी, एक महीने में तीसरे वन्यजीव की मौत – Gorakhpur News


गोरखपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बाघिन ‘शक्ति’ का निधन हो गया है। बाघिन को पिछले साल मैलानी जंगल से रेस्क्यू किया गया था। रेलवे लाइन के पास गंभीर रूप से घायल मिली एक वर्षीय बाघिन को उपचार के बाद स्वस्थ किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका नाम ‘शक्ति’ रखा था।

बाघिन की मृत्यु से पहले उसकी सक्रियता काफी कम थी। उसने पानी भी बहुत कम पिया था। शाम तक उसकी स्थिति बिगड़ गई और रात में उसका निधन हो गया। पशु चिकित्सकों की टीम ने सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

चिंताजनक बात यह है कि बीते दो दिनों में यह दूसरी मौत है। इससे पहले शनिवार को भेड़िया ‘भैरवी’ की मृत्यु हुई थी। 30 मार्च को पीलीभीत से लाए गए बाघ ‘केसरी’ की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। एक महीने में तीन वन्यजीवों की मौत ने चिड़ियाघर की देखभाल व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *