Alert in Saharanpur on Independence Day, Janmashtami and Chehlum | स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर सहारनपुर में अलर्ट: सहारनपुर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व ढाबों की जांच, चार कंपनी पीएसी और 150 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी – Saharanpur News
सहारनपुर में स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। शहर और कस्बों के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। चार कंपनी पीएसी और 150 से अधिक पुलिसकर्मियों
.
गुरुवार रात जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, होटल और ढाबों की सघन जांच की गई। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, टिकटघर और सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग की। यात्रियों के सामान की भी बारीकी से जांच हुई।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले में निकलने वाली तिरंगा यात्राओं के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्मार्ट कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसमें चार कंपनी पीएसी और 150 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जन्माष्टमी पर संभ्रांत लोगों को आमंत्रित भी किया गया है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने संभ्रांत लोगों और एस-10 के साथ बैठक की। बैठक में आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था, नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान और यातायात नियमों के पालन पर चर्चा की गई। एसएसपी ने कहा कि ड्रोन कैमरों या चोरों के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।