In Balrampur, the father threw the newborn in the hospital | बलरामपुर में पिता ने नवजात को अस्पताल में पटका: ससुर बोले- दामाद ने मुझे भी लात घूंसे मारे, वारदात के बाद आरोपी फरार – Balrampur News


बलरामपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संयुक्त जिला चिकित्सालय में वारदात हुई है। - Dainik Bhaskar

संयुक्त जिला चिकित्सालय में वारदात हुई है।

बलरामपुर के संयुक्त जिला अस्पताल में एक पिता ने अपने नवजात बच्चे को जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल में हंगामे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला 13 अगस्त का बताया जा रहा है। ससुर ने पुलिस से दामाद की शिकायत की है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पराव पनहिया के रहने वाले नाना ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती थी। बच्चे के जन्म के बाद उनका दामाद ग्राम लौकहवा थाना ललिया का निवासी अस्पताल आया। वहां उसने नवजात को उठाकर जमीन पर पटक दिया।

नाना ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें लात-घूंसे और थप्पड़ मारे। जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान आरोपी की मां और बहन भी वहां पहुंच गईं। उन्होंने भी गालियां दीं और धमकियां दीं।

देहात कोतवाली पुलिस ने नाना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *