Dead body found in sugarcane field in Hardoi | हरदोई में गन्ने के खेत में मिला शव: एक सप्ताह पहले नशा मुक्ति केंद्र से मिली थी छुट्टी, सीओ सिटी मौके पर; पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया – Hardoi News


फैजी खान | हरदोई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के सिंघवा मऊ गांव में गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अब्दुलपुरवा थाना कोतवाली देहात निवासी निशिकांत पांडे के रूप में हुई है। निशिकांत को एक सप्ताह पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छुट्टी मिली थी।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान था। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर संदिग्ध परिस्थितियों की भी पड़ताल होगी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *