Teen dies after coming in contact with high tension line | हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की मौत: फतेहपुर में बकरी चराने गया था, पेड़ से पत्ते तोड़ते समय हुआ हादसा – Dhata(Khaga) News
विवेक कुमार सिंह | धाता(खागा), फतेहपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

परिवार में कोहराम।
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के जसराजपुर में एक छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कालीचरण उत्तर माध्यमिक इंटर कॉलेज कुम्भीपुर के कक्षा 8 के छात्र केतन पासवान के रूप में हुई है। केतन श्याम बाबू पासवान का 15 वर्षीय पुत्र था।
15 अगस्त के उत्सव के बाद केतन अपनी बकरियों को चराने बगीचे में गया था। वहां उसने बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने के लिए एक पेड़ पर चढ़ा। पेड़ के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को वह नहीं देख पाया। इस दौरान वह लाइन की चपेट में आ गया और उसमें चिपक गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग की मदद से मृतक को हाईटेंशन लाइन से नीचे उतारा गया। ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएससी हॉस्पिटल हरदों भेजा। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।