Fierce fighting between youths at Pizza Point, VIDEO | पिज्जा पॉइंट पर युवकों के बीच जमकर मारपीट, VIDEO: युवती को साथ लेकर पहुंचा था युवक, लड़की के परिजनों ने पीटा – Bijnor News
जहीर अहमद | बिजनौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के हल्दौर चौराहे पर स्थित एक पिज्जा पॉइंट पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है । जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो में दोनों पक्ष जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आज एक प्रेमी युगल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिज्जा पार्टी करने के लिए नहटौर पहुंचा था। बताया जा रहा है की इसी दौरान प्रेमिका के परिजन भी वहां पहुंच गए। प्रेमिका के भाई ने अपनी बहन को डांट-फटकार कर घर भेज दिया। इसके बाद प्रेमिका के भाई और उसके साथियों ने युवक की पिटाई कर दी।

युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में एक कुर्सी भी टूटी हुई सड़क पर पड़ी दिखाई दे रही है।
पुलिस अभी इस मामले में कोई बयान देने से बच रही है। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है हो रही हैं।
