Market decorated for Janmashtami in Gorakhpur | गोरखपुर में जन्माष्टमी के लिए सजा बाजार: झूले,सोफे और पालने ने खींचा ध्यान, 50 से 2000 तक बिक रहे मथुरा-दिल्ली से आए सामान – Gorakhpur News


गोरखपुर में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 16 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी को लेकर शहर के बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है। लड्डू गोपाल के लिए रंग-बिरंगी पोशाकें, मुकुट, कंगन, माला और झूले बाजार में सज गए हैं।

.

पहले की कुछ तस्वीरें….

भगवान कृष्ण के लिए अलग अलग झूले बिक रहे हैं

भगवान कृष्ण के लिए अलग अलग झूले बिक रहे हैं

लड्डू गोपाल के लिए रंग बिरंगे कपड़े

लड्डू गोपाल के लिए रंग बिरंगे कपड़े

कृष्णजी का मुकुट

कृष्णजी का मुकुट

कन्हैया की बांसुरी

कन्हैया की बांसुरी

बाजारों में उमड़ी भीड़ बेतियाहाता, पांडेयहाता और असुरन चौक जैसे प्रमुख बाजारों में भक्त अपने कान्हा जी के श्रृंगार के लिए उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों में ₹50 से लेकर ₹2000 तक की पोशाकें और सजावटी सामान उपलब्ध हैं, जिससे हर बजट के लोगों के लिए विकल्प मौजूद है।

असुरन चौक पर लगे दुकानों पर खरीदारी करते कस्टमर

असुरन चौक पर लगे दुकानों पर खरीदारी करते कस्टमर

रंग-बिरंगी और खास ड्रेस हरे, आसमानी, पीले, गुलाबी और लाल रंग की पोशाकें खूब बिक रही हैं। इनमें मोर पंख वाली ड्रेस सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन ड्रेसों को कारीगरों ने कढ़ाई, मोतियों और चमकीले स्टोन्स से सजाया है, जिससे लड्डू गोपाल का बाल स्वरूप और भी मनमोहक दिखता है।

कान्हा जी के आराम के सामान भी उपलब्ध बाजार में कान्हा जी के सोने के लिए छोटे-छोटे सोफे, बेड और झूले भी मिल रहे हैं। बड़े आकार के पालनों के साथ-साथ छोटे कान्हा जी के लिए छोटे-छोटे पालने भी उपलब्ध हैं।

मथुरा और दिल्ली से आता है सामान दुकानदारों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी सजावट और श्रृंगार का सामान मथुरा और दिल्ली से मंगवाया गया है। दुकानदार बताते हैं कि जन्माष्टमी से कुछ दिन पहले से ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगती है, और त्योहार के दिन तक यह रौनक बनी रहती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *