A cunning vehicle thief arrested in Prayagraj | प्रयागराज में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार: चोरी की बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद, आरोपी ने कहा जरूरतें और शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी – Prayagraj (Allahabad) News
प्रयागराज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज में थाना नवाबगंज पुलिस को एक सफलता हाथ लगी। पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गंगानगर ज़ोन की थाना नवाबगंज पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्शलान उर्फ आवेश उर्फ राणा (उम्र लगभग 20 वर्ष) निवासी मलाक हरहर थाना फाफामऊ के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम कटरा कौडिहार स्थित सरस्वती चौराहा के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP 70 FA 7234 और एक कूटरचित नंबर प्लेट बरामद हुई। गिरफ्तारी के बाद थाना नवाबगंज में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में अर्शलान ने कबूल किया कि वह अपने शौक और खर्च पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करता था। चोरी के बाद असली नंबर प्लेट हटाकर दूसरी फर्जी नंबर प्लेट लगा देता था, ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके। इन गाड़ियों को बेचकर मिलने वाले पैसों से वह अपनी जरूरतें और शौक पूरे करता था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अर्शलान पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। वर्ष 2023 में नामजद किया जा चुका है। अब ताज़ा मामले में भी उसके खिलाफ चोरी और फर्जी नंबर प्लेट लगाने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अम्बुज कुमार, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक अतुल वर्मा, हेड कांस्टेबल भानु प्रताप शुक्ला और हेड कांस्टेबल अजीत यादव शामिल रहे।
नवाबगंज पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर लगाम कसने की उम्मीद है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।