One and half year old child died on Janmashtami | जन्माष्टमी पर डेढ़ साल के बच्चे की मौत: मध्य प्रदेश से मायके आई मां का बेटा महोबा में पानी के टब में डूबा, परिजनों में मची चीख-पुकार – Mahoba News
[ad_1]
इरफान खान पठान | महोबा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महोबा के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के चंदौली गांव में जन्माष्टमी के दिन एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मलहरा की रहने वाली बबली अपने डेढ़ साल के बेटे प्रिंस के साथ रक्षाबंधन पर मायके आई थी।
घटना शनिवार की है। जब मां बबली घर के कामों में व्यस्त थी, तब प्रिंस खेलते-खेलते पानी से भरे टब के पास पहुंच गया। बच्चा टब में झांकते समय अंदर गिर गया और डूब गया। कुछ देर बाद मां की नजर बच्चे पर पड़ी। उसने बच्चे को टब में अचेत देखा और चीख-पुकार मची।
परिजन तुरंत बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी पहुंचे। डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है। जहां कुछ घंटे पहले जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम का माहौल है। मां की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन है।
[ad_2]
Source link

