DCM collided with a parked truck in Barabanki, operator died | बाराबंकी में खड़े ट्रक से टकराई डीसीएम, परिचालक की मौत: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, चालक गंभीर; ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज – Haidargarh News


नृपेंद्र तिवारी | हैदरगढ़, बाराबंकी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एंबुलेंस में मरीज को लेकर जाते लोग। - Dainik Bhaskar

एंबुलेंस में मरीज को लेकर जाते लोग।

बाराबंकी के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक्सप्रेसवे के 41.09 किलोमीटर पर 4 अगस्त को एक खड़े ट्रक से डीसीएम की टक्कर हो गई। टक्कर में डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

गुरुग्राम से इटावा जा रही डीसीएम को इटावा के भरथना निवासी राजकुमार चला रहे थे। उनके साथ परिचालक अनिल कुमार थे। दुर्घटना के बाद यूपीडा कर्मचारियों ने दोनों घायलों को डीसीएम से निकाला। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने परिचालक अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। चालक राजकुमार का इलाज जारी है।

मृतक अनिल के पिता कृष्ण बिहारी ने शनिवार को हैदरगढ़ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने ट्रक के चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *