Uncontrolled car ran over 10 people in Lucknow | लखनऊ में बेकाबू कार ने 10 लोगों को रौंदा: लोगों ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ा, वाहन पर BJP का झंडा लगा था – Lucknow News


लखनऊकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंद दिया। बीजेपी का झंडा लगी स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बैठे और गुजर रहे लोगों पर चढ़ गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।

स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सभी घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया गया है।

सभी घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया गया है।

सभी घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया गया है।

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस जांच में सामने आया कि वाहन हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह का है। गाड़ी पर पहले से तीन चालान लंबित हैं। घायल सभी तेलीबाग क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस घायलों की पहचान कर रही है। आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *