Meerut Health Department issued an alert | मेरठ स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट: अटैक से बचने के अभ्यास के बीच अस्पतालों को पूरी तैयारी का आदेश – Meerut News
पहलगाम टैरर अटैक के 15 दिन बाद भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनावपूर्ण माहौल बन गया है। बुधवार को मेरठ सहित देश के तमाम शहरों में हवाई हमले से बचने के लिए अभ्यास कराया गया। मॉकड्रिल और ब्लैकआउट की रिहर्सल की गई। इस बीच जिले के स्वास
.
अस्पतालों को करने हैं ये इंतजाम 1. सभी प्रबन्धक / संचालक अपने-अपने चिकित्सालय में उपलब्ध बैड़ों में से 10 प्रतिशत बैड ट्रॉमा के मरीजों के लिए आरक्षित रखेंगे । 2. चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ के साथ बैठक कर सभी को इस सम्बन्ध में आवश्यक सूचना एवं दिशा-निर्देशा देना सुनिश्चित करेंगे। 3. चिकित्सालय में आवश्यक समस्त प्रकार की दवाईयां / उपकरण प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे। 4. सरकारी चिकित्सालयों से रैफर होकर आने वाले मरीजों को तत्काल भर्ती कर उपचार उपलब्ध करायेंगे । 5. चिकित्सालय में मरीजों के इलाज हेतु उपलब्ध उपकरणों एवं सभी प्रकार के वाहनों को क्रियाशील की जांच कर लें तथा आवश्यकतानुसार उपकरणों की उपलब्ध सुनिश्चित कर लें । 6. चिकित्सालय में उपलब्ध आकस्मित सेवाओं को बेहतर करते हुए 24 घण्टे सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। 7. गम्भीर मरीजों को हॉयर सेन्टर पर रैफर करते समय तत्काल रैफरल इकाई से सम्पर्क करते हुए रैफर करेंगे। 8. चिकित्सालय में तैनात प्रशिक्षित चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ 24 घण्टे उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे । 9. आपके चिकित्सालय में उपलब्ध ब्लड बैंक में प्रत्येक ग्रुप के ब्लड की उपलब्ध सुनिश्चित कर लें, आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराया जा सकता है। 10. चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार हेतु हर सम्भव प्रयास करना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये। इसके अतिरिक्त शासन एवं जिला स्तर से समय-समय पर प्राप्त दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
दो लोगों को बनाया नोडल अफसर इसके अलावा विभाग की तरफ से डॉ. महेश चन्द्रा, उपमुख्य चिकित्साधिकारी (मो० नं० -9411970288 एवं डा० सुमित उपाध्याय, सचिव, आई०एम०ए० मेरठ (मो0नं0- 9012555999 ) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। किसी भी स्थिति में नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।