Big achievement of Ballia cricketer Ishaan | बलिया के क्रिकेटर ईशान का बड़ी उपलब्धि: भारतीय रेलवे की टीम से खेलेंगे बूचीबाबू टूर्नामेंट, चेन्नई में 18 अगस्त से शुरू – Ballia News


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलिया के रसड़ा तहसील के कुरेम गाँव के क्रिकेटर ईशान गोयल को भारतीय रेलवे की टीम में जगह मिली है। वह अखिल भारतीय बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर्नामेंट चेन्नई में 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे समेत देश के 11 प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेंगी। ईशान ने पिछले साल कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर भारतीय रेलवे ने उन्हें टीम में शामिल किया है।

चयन के बाद ईशान ने अपने कोच श्री कृष्णकांत उपाध्याय का आभार जताया। कृष्णकांत उपाध्याय पूर्व आईपीएल खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, विजय शंकर और सरफराज खान जैसे स्टार क्रिकेटर भी खेलते नजर आएंगे।

बलिया के खेल प्रेमियों में ईशान के चयन को लेकर उत्साह है। स्थानीय खेल प्रेमियों का मानना है कि ईशान की यह सफलता जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *