Suspicious death of a youth in Bisalpur | बीसलपुर में युवक की संदिग्ध मौत: खाई में मिला शव, परिजनों का आरोप- दोस्तों ने शराब पिलाकर की हत्या – Pilibhit News


पीलीभीत2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत के बीसलपुर–गजरौला मार्ग पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब वन विभाग रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे खाई में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान चौसरा निवासी 25 वर्षीय मिथुन पुत्र नत्थू धानुका के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची यूपी-112 और कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिथुन मझोला स्थित एक फार्म पर ड्राइवरी का काम करता था और तीन दिन पहले ही घर लौटा था। परिजनों के अनुसार, 15 अगस्त की शाम वह गांव के ही बंटू और दिनेश के साथ निकला था। रात करीब साढ़े सात बजे पिता से उसकी अंतिम बातचीत हुई थी, इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। रविवार सुबह उसका शव खाई में बरामद हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मिथुन संभवतः नशे की हालत में शौच के लिए बैठा होगा और असंतुलित होकर पानी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर उसका पैंट और निकर उतरा हुआ था तथा जूते पास ही पड़े थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है।

हालांकि, मृतक के पिता नत्थू धानुका ने बेटे की मौत पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की है। उनका आरोप है कि गांव के बंटू और दिनेश उसे शराब पिलाने के बहाने घर से ले गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि मिथुन का महंगा टचस्क्रीन मोबाइल अब तक नहीं मिला है, जिससे परिजनों का शक और गहरा गया है।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां सुशीला बार-बार बेहोश हो रही हैं, वहीं पत्नी पिंकी, जो दो छोटे बच्चों के साथ मायके में रह रही है, का भी रो-रोकर बुरा हाल है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। थाना अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *