health camp in mau police line | मऊ पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर: 400 से अधिक ट्रेनी पुलिसकर्मियों की हुई जांच, सीपीआर ट्रेनिंग भी दी – Mau News
सुशील सिंह | मऊ5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मऊ पुलिस लाइन में आज एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 400 से अधिक ट्रेनी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शारदा नारायण हॉस्पिटल की टीम ने 8 अलग-अलग प्रकार के टेस्ट किए।

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि ट्रेनिंग और ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, यही शिविर का मुख्य उद्देश्य है। सभी पुलिसकर्मियों की व्यवस्थित जांच की गई। इसके साथ ही उन्हें बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया।

शारदा नारायण हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि शिविर में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों को लाइफ सेविंग स्किल्स की जानकारी दी गई। उन्हें फैटी लीवर के बारे में भी बताया गया। शिविर में सांस, किडनी और शुगर समेत कई जांचें निशुल्क की गईं।
डॉ. संजय सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी देश की सेवा में समर्पित हैं, इसलिए उनका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। शिविर में शारदा नारायण हॉस्पिटल की टीम के साथ पांच चिकित्सक मौजूद रहे।