A farmer died after falling from an e-rickshaw in Sambhal | संभल में ई-रिक्शा से गिरकर किसान की मौत: खाद के कट्टे लेकर लौट रहे थे, सड़क के गड्ढे में फंसा पहिया – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल में एक दुखद घटना में 22 वर्षीय किसान हरिओम की ई-रिक्शा से गिरने के कारण मौत हो गई। घटना तहसील चंदौसी के थाना कुढ़फतेह गढ़ क्षेत्र में हुई।

हरिओम गांव बेरनी के निवासी थे। वह गांव रीठ से खाद के कट्टे खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। ई-रिक्शा चालक शंकर सिंह के साथ गए थे। हरिओम चालक के बगल की सीट पर बैठे थे।

गांव बिचैटा और बेरनी के बीच ई-रिक्शा का पहिया सड़क के गड्ढे में फंस गया। हरिओम सीट से उछलकर सड़क पर गिर गए। ई-रिक्शा का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। परिजन उन्हें तुरंत निजी चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी संतोष और एक वर्षीय बेटा पीयूष हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *