Danger of flood looms in Azamgarh | आजमगढ़ में मंडराया बाढ़ का खतरा: महाराजगंज थाना क्षेत्र में घाघरा में कटान से पलायन को मजबूर गांव वाले – Azamgarh News



आजमगढ़ में मंडराया बाढ़ का खतरा।

आजमगढ़ की सगड़ी तहसील के अंतर्गत बहने वाली घाघरा नदी लगातार उफान पर चल रही हैं। घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण आसपास के इलाकों में कटान भी तेज से शुरू हो गई है। घाघरा नदी में कटान के कारण नदी के किनारे रहने वाले लोगों के ऊपर बा

.

हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इलाके का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके लगातार जिस तरह से घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। ऐसे में नदी के किनारे रहने वाले लोग डरे हुए हैं। जिले के महाराजगंज विकासखंड के मल्हूपुरवा के अराजी गंगापुर में लगातार काटन हो रही है जिसके कारण आसपास के लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।

बढ़ रहा है घाघरा नदी का जलस्तर

घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल राहत सामग्री, नाव, और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जाए। साथ ही, कटान रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि और अधिक कृषि भूमि नष्ट होने से बच सके। वहीं, जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए 10 बाढ़ चौकियां और 14 आश्रय स्थल स्थापित किए हैं, लेकिन अभी तक बाढ़ चौकियां सक्रिय नहीं हुई हैं। ग्रामीणों को नाव और पशुओं के लिए चारे की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सहायक अभियंता शिवकुमार ने बताया कि महुला गढ़वल बांध पूरी तरह सुरक्षित है और बांध की देखरेख के लिए अवर अभियंता व सहायक अभियंता तैनात हैं ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *