Dead body found on the roadside in Barabanki | बाराबंकी में सड़क किनारे मिला शव: वाहन की टक्कर से खाई में गिरे, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा – Banki (Nawabganj) News
सत्येंद्र कुमार | बंकी (नवाबगंज), बाराबंकी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जांच में जुटी पुलिस।
बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में संराय अकबराबाद पंचायत भवन के पास एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान धर्मेंद्र वर्मा के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि रविवार रात को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति खाई में गिर गया। सुबह आने-जाने वाले लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।
सतरिख थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार मृतक के पास से पर्स और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक कहां जा रहा था और किस वाहन ने टक्कर मारी। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।