Relief to victims of cyber fraud | साइबर ठगी के शिकार लोगों को राहत: बागपत पुलिस ने 15 दिन में 6 लोगों के 51 लाख रुपए कराए वापस – Baghpat News
[ad_1]
आशीष | बागपत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बागपत में साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए लोगों को राहत दी है। पुलिस ने मात्र 15 दिन के अंदर 6 पीड़ितों के 51.15 लाख रुपए वापस कराए हैं।
इन सभी मामलों में पीड़ितों ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ितों की रकम वापस कराने में सफलता हासिल की। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई के लिए बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने साइबर क्राइम टीम को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पीड़ितों ने रकम वापस मिलने पर पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगी से सावधान रहें। किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि साइबर क्राइम पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है और पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर रहती है।
[ad_2]
Source link

