A woman set herself on fire by pouring petrol in Jalaun, condition critical | जालौन में महिला ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर: कानपुर रेफर; पति-पत्नी में हुआ था विवाद – Jalaun News


अनुज कौशिक | जालौन1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जालौन के उरई कोतवाली के बगल में बने हनुमान मंदिर पर सोमवार को पति से विवाद के बाद एक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। आग में झुलसने से महिला की हालत गंभीर हो गई। आग से महिला को जलती देख आस पास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।

जमीन बेचने की दी थी धमकी

पीड़िता का नाम सुमन राजपूत है। सुमन की शादी कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोब निवासी राजेंद्र राजपूत से हुई थी। राजेंद्र के शराब पीने की आदत को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर सुमन मायके में अपने भाई विनोद राजपूत निवासी कुईया रोड़ उरई के साथ रह रही थी। सोमवार को एक बार उसका पति ससुराल आया। यहां उनके बीच विवाद हुआ। जिसके बाद राजेंद्र अपनी पत्नी से यह कहकर ससुराल से निकल आया कि वह जमीन बेच देगा।

हनुमान मंदिर के पास दोनों में बहस

इसके बाद पत्नी भी पीछे-पीछे आ गई। जहां उरई कोतवाली के बगल में बने हनुमान मंदिर के पास दोनों लोग एक बार फिर बहस करने लगी। जहां उनके बीच ज्यादा विवाद हो गया विवाद के बाद पति वहां से चला गया। इससे आहत होकर सुमन ने अपनी ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। आग को देखते हुए शहीद भगत सिंह चौराहे के पास मौजूद लोगों ने आग बुझाई। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां नाजुक हालत होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *