3 youths arrested for making reels showing weapons on social media | सोशल-मीडिया पर हथियार दिखाकर रील बनाने वाले 3 युवक गिरफ्तार: गोरखपुर के तीनों आरोपियों से पिस्टल, कट्टा और दो बाइक जब्त – Sant Kabir Nagar News
देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संतकबीरनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर दबदबा जमाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। महुली थाना पुलिस ने मैनसिर चौराहा से मोलनापुर रोड पर टावर के पास से इन्हें पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनकी पहचान रजीत उर्फ धीरज, अंकित उर्फ सूरज और आकाश अग्रहरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 32 बोर की पिस्टल, 12 बोर का कट्टा और दो कारतूस बरामद किए।
इनके कब्जे से चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन मिले हैं। साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं। एक यमाहा आर15 जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी और दूसरी बुलेट यूपी 53-डीक्यू-1225।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हैं। इन हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। इससे अपने दोस्तों और जानने वालों के बीच दबदबा बनाना चाहते थे।
यह कार्रवाई एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन तमंचा के तहत की गई। थाना महुली में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।