Woman dies after being hit by a freight train | मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत: जौनपुर में काकरापार गांव के पास ट्रैक पर मिला शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस – Chandwak(Kerakat) News
अरविंद सेठ | चंदवक(केराकत ), जौनपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत।
जौनपुर के औडीहार रेल प्रखंड में सोमवार की देर शाम एक दुर्घटना हुई। काकरापार गांव के समीप रेलवे लाइन पर एक महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर महिला का शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। पुलिस ने घंटों मेहनत की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने शव को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।