69 thousand teacher candidates surrounded Keshav Maurya’s house | 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने केशव मौर्य का घर घेरा: नियुक्ति न मिलाने से नाराज अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, अभ्यर्थी बोले- हम लोगों को कीड़ा- मकोड़ा समझा जा रहा है – Lucknow News
लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन। अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का आवास घेरने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी किया । अभ्यर्थियों ने सोमवार को में बेसिक शिक्षा मंत्
.
प्रदर्शन की सूचना पर पहले ही पुलिस पहुंच गई थी।अभ्यर्थियों को केशव प्रसाद मौर्य के आवास से पहले ही रोक लिया गया इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई।अभ्यर्थियों का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला किया गया। इसी कारण से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं हाई कोर्ट और पिछड़ा आयोग ने भी माना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला हुआ है।
अभ्यर्थियों ने कहा की सुप्रीम कोर्ट में सरकार के द्वारा ठीक से पहले नहीं की जा रही है इसलिए मामला दिन प्रतिदिन टल रहा है । तमाम युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और दर-दर भटक रहे हैं। इन्होंने कहा कि हम लोग लगातार अपनी आवाज पिछड़े-दलित विधायकों और मंत्रियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही । जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी इसी तरीके से सरकार के हर मंत्री और विधायक के आवास को घेरेंगे और संघर्ष करेंगे।