Canal water filled the fields in Unnao | उन्नाव में खेतों में भरा नहर का पानी: 200 से अधिक किसानों की धान की फसल बर्बाद, बोले- अफसरों ने नाली नहीं साफ कराई – Unnao News
उन्नाव2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उन्नाव की तहसील हसनगंज के ग्राम पंचायत मवई धमियाना में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। नाले की सफाई न होने के कारण नहर का पानी खेतों में घुस गया है। इससे 200 से अधिक किसानों की धान की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव से गुजरने वाले मुख्य नाले की वर्षों से सफाई नहीं हुई है। यह नाला बरसात का पानी और नहर का अतिरिक्त प्रवाह निकालने का काम करता है। नाले के अवरुद्ध होने से पानी खेतों में फैल गया।
प्रभावित किसानों में गयाप्रसाद, श्यामलाल रावत, राजेंद्र, जितेंद्र रावत, हरीलाल रावत, मुन्नी लाल, दर्शन रावत, कृपाशंकर और सर्वेश समेत कई किसान शामिल हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने बुवाई, खाद, बीज और मजदूरी पर हजारों रुपये खर्च किए थे। कुछ ने बैंक और साहूकारों से कर्ज लेकर खेती की थी।

गांव के लोगों ने अफसरों पर नाली साफ न कराने का आरोप लगाया है।
किसानों का कहना है कि अगर समय पर नाले की सफाई होती तो यह नुकसान नहीं होता। उन्होंने तहसील प्रशासन से प्रभावित खेतों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाले की सफाई को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।
अब किसानों के सामने पशुओं के चारे और परिवार की जीविका चलाने की चुनौती खड़ी हो गई है। वे प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

किसानों की फसलों में पानी भरा है।