Shivam was murdered by strangulation | गला दबाकर की गई थी शिवम की हत्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि, पिता ने बहू और उसके प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप – Gonda News


गोंडा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोंडा में 25 साल के शिवम शुक्ला की रविवार देर रात हुई मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवम की गला दबा करके हत्या करने की पुष्टि हुई है। मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब से शिवम के पिता लल्लू शुक्ला और भाई शुभम शुक्ला घर पहुंचे।

उन्होंने कटरा बाजार थाने में तहरीर देकर शिवम शुक्ला की पत्नी उसके प्रेमी समेत चार लोगों पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पिता लल्लू शुक्ला ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा शिवम शुक्ला अपनी पत्नी निशा शुक्ला और अपने दो बच्चों के साथ मेरे गांव में रहता था।

मेरे लड़के की शादी 3 साल पहले निशा शुक्ला से हुई थी मेरी बहू निशा शादी से पूर्व माधवपुर थाना कटरा बाजार की रहने अक्षय शुक्ला के साथ भाग गई थी इस बात की जानकारी हम लोगों को शादी के बाद हुई। हमारे लड़के की शादी की बाद से ही मेरी बहू निशा शुक्ला हमारे लड़के शिवम शुक्ला से बेवजह का झगड़ा किया करती थी। मुझे पूर्ण विश्वास है।

कि मेरी बहू निशा शुक्ला उसके प्रेमी अक्षय शुक्ला और साथी प्रदीप दुबे और भागीरथी शुक्ला के साथ मिलकर के मेरे बेटे शिवम शुक्ला की इन लोगों ने बीते 16 और 17 अगस्त की मध्य रात्रि में हत्या कर दिया है। मैं चाहता हूं कि इन चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

वही जब पूरे मामले को लेकर के मृतक शिवम शुक्ला के पिता लल्लू शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि मैं थाने पर इसलिए आया हूं कि मेरे लड़के की हत्या हो गई है हम लोग लुधियाना पंजाब में रहते थे मेरा बेटा मेरी बहु यहां घर पर रहते थे। मुझे शंका है तभी हमने इन लोगों के खिलाफ तहरीर लिख करके दिया है। मेरी बहू खुद कह रही है कि हमने उसको बुलाया है हम चाहते हैं पुलिस इसमें कठोर कार्रवाई करें।

वही जब पूरे मामले को लेकर के कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा करके हत्या करने की पुष्टि हुई है। पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जल्द ही पूरी घटना का खुलासा जांच करके किया जाएगा। मृतक के पिता ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर भी जांच की जा रही है अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *