Woman injured in an accident in Jhansi dies, son injured | झांसी में एक्सीडेंट में घायल महिला की मौत, बेटा जख्मी: जन्माष्टमी पर मायके जा रही थीं अनीता, बाइक ने मार दी थी जोरदार टक्कर – Jhansi News
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में अपने बेटे के साथ जन्माष्टमी पर मायके जा रही महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, घटना में बेटा घायल है। मृतिका के बेटे ने बताया कि टक्कर मारने वाले बाइक सवारों ने उन्हें समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंचाया। साथ ही गलती
.
बबीना इलाके के सलैयन चमरौआ कीं रहने वालीं 45 साल की अनीता देवी का मायका बबीना थाना क्षेत्र के ही बरुआपुरा में है। जन्माष्टमी के मौके पर अनीता अपने बेटे धर्मेंद्र अहिरवार के साथ मायके जाने के लिए मोटरसाइकिल पर निकली थीं। अनीता के साथ रहे बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि जब वह बबीना थाना क्षेत्र के ढिमरपुरा के पास पहुंचा तो यहां तिगैला पर तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार युवक ने उसकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे धर्मेंद्र की मां अनीता देवी बाइक से उछल कर जा गिरीं। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। साथ ही बेटा धर्मेंद्र भी घायल हो गया। यहां महिला की हालत देख बाइक सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए।।राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए एम्बुलेंस भी बुला ली, जिससे दोनों मां-बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां अनीता की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। लेकिन इलाज के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी और मंगलवार को उनकी मौत हो गई। यहां अनीता देवी के बेटे ने टक्कर मारने वाले युवकों का पता लगाकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। मृतिका के बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि जिन युवकों ने टक्कर मारी थी, जब उनसे मां का इलाज कराने के लिए कहा तो वह उनसे ही झगड़ा करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।