Bullies beat up young men, forced them to touch their feet, VIDEO | दबंगों ने युवकों को पीटा, जबरन पैर छुआए, VIDEO: पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में घेरा, 10 के खिलाफ केस दर्ज – Auraiya News


औरैया5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है। मौजमपुर गांव के जितेंद्र प्रजापति अपने तीन साथियों के साथ दिबियापुर से गांव लौट रहे थे। इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।

आरोपी सौरभ यादव, गोगा यादव, अमित और हिमांशु यादव समेत अन्य लोगों ने युवकों को घेर लिया। आरोपियों ने जितेंद्र और उनके साथियों को सौरभ यादव के पैर छूने के लिए दबाव बनाया। जब युवकों ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने उनकी जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ अशोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

दो युवकों ने दबंगों ने जबरन पैर छुआए।

दो युवकों ने दबंगों ने जबरन पैर छुआए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *