Secondary teachers of UP staged a sit-in protest at the DIOS office | यूपी के माध्यमिक शिक्षकों का DIOS कार्यालय पर धरना: पुरानी पेंशन, समान वेतन और स्थानांतरण की सूची जारी करने की मांग – Sambhal News
सनी गुप्ता, संभल1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने संभल के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया।
शिक्षकों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली और वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए समान वेतनमान शामिल है। साथ ही तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा और ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं।

शिक्षकों ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाई हैं। प्रदेश सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक समुदाय में रोष है। धरने के दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान कार्यक्रम में मोहित कुमार सक्सेना, मंगेश कुमार वार्ष्णेय, मनोज रस्तोगी, राजेश कुमार यादव, कौसर हुसैन, नेमचंद्र, अनवर, प्रवेश, संजना गुप्ता समेत कई शिक्षक मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।