Theft in advocate’s house in Lucknow | लखनऊ में एडवोकेट के घर चोरी: एक घर को दोबारा बनाया निशाना, मुडंन संस्कार में शामिल होने गया था परिवार – Lucknow News
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चोरों ने एक ही घर को दोबारा निशाना बना दिया। एडवोकेट वीरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक उनके आवास पर बीते कुछ महीनों में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
.
अधिवक्ता ने बताया कि 5 जून को वह परिवार के साथ नातिन के मुंडन संस्कार में गए थे। इसी दौरान घर का ताला तोड़कर चोर नगदी व जेवरात ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते सोमवार को भी चोरों ने उनके घर पर धावा बोला। उस वक्त वह बेटी को स्कूल छोड़ने गए थे। लौटने पर घर का ताला और लॉकर टूटा मिला तथा नगदी गायब थी।
पहले भी दे चुके तहरीर लेकिन दर्ज नहीं हुआ मुकदमा
पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि पिछली घटना में न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही पुलिस ने कोई छानबीन की। उनका कहना है कि गश्त की कमी से लगातार चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ित ने पुलिस थाने में तहरीर दी है। मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।