Two arrested for smuggling banned animals | प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार: गोकशी करने के लिए ले जा रहे थे आरोपी, ग्रामीणों ने दी थी मामले की सूचना – Azamgarh News



आजमगढ़ में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार।

आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रतिबंधित पशुओं को पिकअप पर लादकर गोवध करने के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच इस मामले की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को द

.

आरोपियों की पहचान बलवंत यादव और सोहराब के रूप में हुई हैं। बलवंत यादव और सोहराब दोनों तरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। जिले में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि कई मामले में अभी आरोपी फरार हैं।

ग्रामीणों ने दी थी पुलिस को सूचना

आजमगढ़ जिले के महनाजपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी की दो व्यक्ति गांव में गोकशी करने के उद्देश्य से लावारिस प्रतिबंधित पशुओं को जबरदस्ती पिकअप में लाकर भाग रहे थे।

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही न्यायालय में भी पेश किया जा चुका है। जहां से जेल रवाना किया गया है। आरोपियों के ऊपर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *