CM Yogi will address on Hindu Pride Day | हिंदू गौरव दिवस पर सीएम योगी करेंगे संबोधित: पूर्व सीएम बाबूजी कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि, तालानगरी में जुटेंगे हजारों लोग – Aligarh News
सीएम योगी आज तालानगरी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पूर्व सीएम व राज्यपाल रहे बाबूजी कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि गुरुवार को है। 21 अगस्त को उनका स्वर्गवास हुआ था, जिसके बाद इस दिन को भाजपा हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाती है। हिंदू हृदय सम्राट कहे जाने वाले स्व. कल्याण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर
.
सूबे के मुखिया सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम और आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय और प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होंगे। सभी बाबूजी को श्रद्धांजलि देंगे और अलीगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 2027 की तैयारियों की झलक भी देखने को मिलेगी। जिसमें कल्याण सिंह का परिवार अपना जनता बल सामने रखेगा।
4 साल पहले हुआ था बाबूजी का निधन
पूर्व सीएम व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन 4 साल पहले 21 अगस्त 2021 को हुआ था। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ लाया गया था और सूबे के मुखिया सीएम योगी लगातार दो दिन तक अलीगढ़ में ही रहे थे। बुलंदशहर के नरौरा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। इसके बाद से लगातार हर साल उनकी पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया जाता है।
1 लाख की भीड़ जुटाने का दावा
हिंदू गौरव दिवस के मौके पर तालानगरी स्थित मैदान में 1 लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ के साथ ही आसपास के 15-16 जिलों के लोग शामिल होंगे, जिसमें पूर्व सीएम कल्याण सिंह का वोट बैंक और पकड़ रही है।
ऐसे में पूर्व सीएम के पुत्र पूर्व सांसद राजवीर सिंह व प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व उनके पौत्र संदीप सिंह पार्टी के सामने अपना दबदबा बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ को जुटाने में लगे हुए हैं। इसी भीड़ से उनके वोट बैंक और जनता के बीच प्रभाव का अनुमान लगाया जाएगा।