80 teams will handle the cleanliness arrangements | 80 टीमें संभालेंगी साफ-सफाई की व्यवस्था: सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए 35 अधिकारी और 1050 कर्मचारी मुस्तैद, जरा भी नहीं होगी गंदगी – Aligarh News


नगर आयुक्त टीम के साथ लगातार निरीक्षण करते रहे।

तालानगरी में पूर्व सीएम व राज्यपाल स्व. कल्याण सिंह बाबूजी की पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसमें हजारों लोग शामिल होंगे और सूबे के मुखिया सीएम योगी भी शामिल होंगे। ऐसे में कार्यक्रम में साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस रहेगी और जरा भी गंदगी नहीं नजर

.

नगर निगम ने तालानगरी मैदान की व्यवस्था संभाली है और यहां पर सफाई कर्मियों की 80 टीमें लगाई गई हैं। जो एंट्री प्वाइंट से लेकर कार्यक्रम स्थल के अंदर और सड़क तक की व्यवस्थाएं संभालेंगी। इन टीमों में 1050 सफाई कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इन पर नजर रखने के लिए 35 अधिकारी भी लगाए गए हैं।

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सीएम के कार्यक्रम में बिल्कुल भी लापरवाही न हो।

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सीएम के कार्यक्रम में बिल्कुल भी लापरवाही न हो।

कार्यक्रम के बाद तुरंत हटेगा कचरा

हिंदू शौर्य दिवस के कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम की टीमें 24 घंटे पहले से मुस्तैद कर दी गई हैं। सुबह कार्यक्रम शुरू होने से पहले साफ-सफाई दुरुस्त कर दी जाएगी। इसके बाद कार्यक्रम में लगातार टीम निगरानी करेगी और कचरे को तत्काल हटाया जाएगा।

वहीं जब कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा, तो टीमें तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यक्रम स्थल पर कचरा, पानी की खाली बोलतें, प्लास्टिक वेस्ट मटीरियल जैसी चीजों को तत्काल वहां से हटाएंगी। जिससे कि तत्काल मैदान को साफ सुथरा किया जा सके और आमजनों को परेशानी न हो।

लापरवाही करने पर नगर आयुक्त ने ड्राइवर का वेतन रोका है।

लापरवाही करने पर नगर आयुक्त ने ड्राइवर का वेतन रोका है।

इंचार्ज को नोटिस, ड्राइवर का रुका वेतन

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा बुधवार को पूरे दिन व्यवस्थाओं में लगे रहे। उन्होंने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। यहां पर उन्हें पंडाल मार्ग पर दरेसी नहीं नजर आई।

वहीं पूछताछ करने पर डोज़र ड्राइवर भी अनुपस्थित मिला। जिसके बाद उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए और वेतन रोकने की कार्रवाई की। वहीं वर्कशॉप प्रभारी अमित कुमार सिंह को नोटिस जारी किया गया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *