Bhaskar’s investigation – One-way campaign proved effective | भास्कर की पड़ताल- कारगर साबित रही वन-वे की मुहिम: फिराक चौक से बेतियाहाता सड़कें खाली, एंबुलेंस को मिली एंट्री, तीन और चार पहिया गाड़ी हुए डाइवर्ट – Gorakhpur News


शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल फिराक चौक से बेतियाहाता चौराहे तक की डॉक्टर्स लेन को मंगलवार से यातायात पुलिस नगर निगम ने वन-वे बना दिया है। मंगलवार और बुधवार को इसका असर दिखा और पूरे दिन लोगों को जाम से राहत मिली।

.

रास्ता वन वे होने के बाद खाली रहीं सड़कें

रास्ता वन वे होने के बाद खाली रहीं सड़कें

यातायात पुलिस और नगर निगम ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक डॉक्टर्स लेन वन-वे रहेगी। मंगलवार और बुधवार को पहले दिन के ट्रायल में देखा गया कि ऑटो, ई-रिक्शा और चारपहिया वाहन अब फिराक चौक की ओर से प्रवेश नहीं कर सके। केवल बेतियाहाता की तरफ से वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी गई।

भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट

चार पहिया वाहन को डाइवर्ट करते पुलिसकर्मी

चार पहिया वाहन को डाइवर्ट करते पुलिसकर्मी

दैनिक भास्कर की टीम ने मौके पर हालात का जायजा लिया। पाया गया कि तीन और चार पहिया गाड़ियों को कचहरी चौक की ओर मोड़ दिया जा रहा था। वहीं दो एंबुलेंस को बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता दिया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि जिस लेन पर आए दिन जाम की स्थिति रहती थी, वहां अब वाहन बिना रुके आसानी से गुजर रहे हैं।

एंबुलेंस और मरीजों को छूट

एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि फिराक चौक पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जिससे आम वाहनों को रोका जा रहा है। हालांकि एंबुलेंस, मरीजों से जुड़े वाहन और दोपहिया को एंट्री दी जा रही है। बाकी गाड़ियों को एडीजी ऑफिस वाले तिराहे से घुमाकर बेतियाहाता की तरफ भेजा जा रहा है।

फीडबैक के बाद होगा स्थायी फैसला

ट्रायल फिलहाल एक हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान पुलिस डॉक्टरों और आम लोगों से फीडबैक लेगी। अगर व्यवस्था सफल रही तो इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए वन-वे का साइन बोर्ड भी लगा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *