123 policemen from Gonda transferred to other districts | गोंडा से 123 पुलिसकर्मियों का गैर जनपद तबादला: बहराइच में 83, बलरामपुर में 23 और श्रावस्ती में 17 पुलिसकर्मी भेजे गए, पूरी लिस्ट देखें – Gonda News


गोंडा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

​गोंडा में लंबे समय से तैनात 123 पुलिसकर्मियों को देवीपाटन मंडल के अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है। डीआईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक के आदेश पर यह तबादले किए गए हैं। गोंडा के पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत जायसवाल ने इन सभी पुलिसकर्मियों को उनकी नई तैनाती के लिए रिलीव कर दिया है।

​तबादला किए गए इन पुलिसकर्मियों में वे सभी शामिल हैं जिन्होंने गोंडा में अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा कर लिया था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जनहित और प्रशासनिक हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ​इन तबादलों में 17 पुलिसकर्मियों को श्रावस्ती, 23 को बलरामपुर और 83 को बहराइच भेजा गया है।

तबादला किए गए पुलिसकर्मियों में एसओजी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पंकज सिंह (गोंडा से बहराइच), महेंद्र कुमार (गोंडा से बहराइच), आयोग सेल में तैनात कुमकुम कला (गोंडा से बहराइच), उषा यादव (गोंडा से बलरामपुर), धर्मेंद्र कुमार यादव (गोंडा से श्रावस्ती) और ओमप्रकाश प्रसाद (गोंडा से बलरामपुर) जैसे नाम शामिल हैं।

​पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत उनके नए तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम मंडल में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुचारू और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

पूरी ट्रांसफर लिस्ट देखें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *